धनबाद, अप्रैल 29 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। ईस्ट बसूरिया ओपी क्षेत्र के बौआकला मोड़ स्थित आठ लेन मार्ग के समीप अज्ञात अपराधियों ने रविवार की देर रात करीब 2.30 बजे एक ज्वेलर्स एवं बर्त्तन की दुकान में चोरी करने की मंशा से घुसने का प्रयास किया। इसी बीच राहगीरों की नजर जब अपराधियों पर पड़ी तो हो हल्ला करने लगा। हल्ला सुनकर सभी अपराधी भागने लगे। इसी बीच भागने के क्रम में लोगों के बीच दहशत फैलाने के ख्याल से दो चक्र गोली चला दी। हालांकि गोली चलने की पुष्टि स्थानीय पुलिस नहीं कर रही है। इसी बीच सूचना पाकर ओपी पुलिस भी पहुंच गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...