धनबाद, जुलाई 7 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। बड़की बौआकला डाकघर को बौआकला उत्तर पंचायत सचिवालय की भवन में सोमवार को शिफ्ट किया गया। टुंडी विधायक सह मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने फीता काटकर उदघाटन किया। इसके पूर्व यह डाकघर ईस्ट बसूरिया कोलियरी कार्यालय के समीप थी। उक्त कार्यालय को तोड़े जाने के बाद भूली डाकघर के अधीन चली गयी थी। जिसके कारण यहां के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। सोमवार को बौआकला में डाकघर आ जाने से स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखी गयी। इस डाकघर से बौआकला के अलावे सोरीटांड़, निछानी, काड़ामारा, सतीटांड़ आदि बस्ती के ग्रामीणों को सुविधा मिल सकेगी। विधायक मथुरा महतो ने कहा कि इस डाकघर का बौआकला में आ जाने से काफी सुविधा मिल सकेगी। समय पर ग्रामीणों को डाक पार्सल व जरूरी चिट्टी व अन्य कामकाज हो सकेगा। मौके पर मुखिया भीमलाल ...