देवघर, फरवरी 18 -- देवघर,प्रतिनिधि। सीमावर्ती राज्य बिहार के बांका जिला क्षेत्र के बौंसी थाना अन्तर्गत एक गांव से अपहृत किशोरी को लोकेशन के आधार पर मोहनपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव से बरामद की है। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को भी हिरासत में लिया है। जिससे मामले के बारे में पूछताछ किया जा रहा है। किशोरी को बरामद करने के बाद थाना प्रभारी ने महिला पुलिस की अभिरक्षा में उसे मेडिकल जांच कराया । मामले की जानकारी बौंसी पुलिस को दे दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना एक सप्ताह पूर्व की है। आरोपी व किशोरी अपने संबंधी का घर में छीप कर रह रहा था । जिसकी जानकारी पुलिस को मिलने के बाद दोनों को हिरासत में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...