भागलपुर, जनवरी 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर के दक्षिणी क्षेत्र स्थित बौंसी रोड के पांच वार्डों में गहराते जल संकट की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दक्षिणी क्षेत्र के वासियों की इस समस्या को लेकर संबंधित वार्डों में हिन्दुस्तान अखबार की ओर से बोले भागलपुर अभियान के तहत परेशानी से जुड़ी खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। जिसके बाद अब इसके समाधान के लिए स्थानीय नागरिकों ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। बाल्टी कारखाना चौक के समीप पिछले 30 वर्षों से बंद पड़े पुराने बोरिंग की जगह नया डीप बोरिंग कराने के लिए मेयर से मांग की है। स्थानीय जनता का मानना है कि यदि इस पुराने स्थल पर नया बोरिंग कराकर उसे पुरानी पाइपलाइन से जोड़ दिया जाए, तो वार्ड संख्या 41, 42, 43, 44 और 45 की हजारों की आबादी को पानी की किल्लत से स्थायी राहत मिल...