भागलपुर, अगस्त 27 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। भागलपुर-गोराडीह मार्ग पर भागलपुर-बौंसी रेलवे लाइन, पुल संख्या-2 (आरयूबी) पर पहुंच पथ सहित आरओबी के निर्माण से पहले चिह्नित संस्थान ने सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन (एसआईए) अध्ययन की रिपोर्ट सौंप दी है। एलएनमिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान, पटना ने सौंपी रिपोर्ट में जनसुनवाई में आए फैक्ट, आरओबी निर्माण से नजदीक के लोगों पर होने वाले प्रभाव, उनकी शैक्षिक, आर्थिक और सामाजिक स्थिति का वर्णन किया है। रिपोर्ट में प्रभावित व्यक्तियों, उनकी आजीविका, सामाजिक-सांस्कृतिक परिवेश और पर्यावरणीय पहलुओं पर परियोजना के संभावित प्रभावों का समग्र आकलन किया गया है। संस्थान ने मंगलवार को जिला भू-अर्जन कार्यालय को सौंपी आकलन संबंधित किताब जमा करा दी है। इसमें कहा गया कि यह परियोजना न केवल यातायात और कने...