बांका, दिसम्बर 15 -- बौंसी, निज संवाददाता। राजकीय स्तर पर आयोजित होने वाले मंदार महोत्सव सह बौंसी मेला की तैयारियों के साथ ही मेला प्रांगण में रौनक बढ़ने लगी है। मेला क्षेत्र में जहां एक ओर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर दुकानदारों, व्यवसायियों और कलाकारों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बौंसी मेला सिर्फ धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि हजारों लोगों के लिए आजीविका का बड़ा माध्यम भी है। बौंसी मेले को लेकर स्थानीय दुकानदारों के साथ-साथ बिहार के विभिन्न जिलों और पड़ोसी राज्यों से आने वाले व्यवसायियों व कलाकारों को भी पूरे वर्ष इस आयोजन का इंतजार रहता है। मेला लगते ही यहां खिलौने, फर्नीचर, घरेलू उपयोग की सामग्री, हस्तशिल्प, पूजा सामग्री सहित कई प्रकार की दुकानों से पूरा मेला क्षेत्र गुलजार हो जाता है।...