बांका, जुलाई 5 -- बौसी(बांका)। निज संवाददाता बौसी भागलपुर नेशनल हाईवे पर महाराणा के समीप हाईवा के टक्कर से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत शुक्रवार को हो गई। मृतक की पहचान डहुआ निवासी बशीर अंसारी के पुत्र 25 वर्षीय हसीन अंसारी के तौर पर हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक महाराणा बाइक से डहुआ स्थित अपने घर जा रहा था। डहुआ से थोड़ी दूर पहले पुल के समीप भागलपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार हाईवा ने उसे धक्का मार दिया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे रेफरल अस्पताल पहुचाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ साहिन बानो ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बांका भेज दिया बांका ले जाने के क्रम में चांदन पुल पर ही उसकी मौत हो गई। युवक की मौत सुनते ही घर में कोहराम...