बांका, अगस्त 31 -- बांका, निज संवाददाता। शनिवार की शाम बौसी शहर के स्टेशन रोड में बदमाशों ने गोली मारकर एक स्वर्ण व्यवसायी नवीन भुवानियां(41) की हत्या कर दी। बदमाशों ने व्यवसायी के सीने व पेट में चार गोली मारी। बदमाशेां के द्वारा दुकान में लूटपाट भी की गई है। इधर इस घटना के बाद शहर में दशहत का माहौल है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड के मारवाड़ी समाज के सोना चांदी व्यवसाय करने वाले शिव भुवानिंया के पुत्र युवा दुकानदार नवीन भुवानिया के दुकान शिव ज्वेलर्स पर करीब छह की संख्या में हथियारबंद बदमाश आए तथा लुटपाट करने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने गोलीबारी की। जिसमें चार गोली नवीन भुवानिंया को सीने व पेट में लगी हे। इसके बाद सारे बदमाश रेलवे स्टेशन की ओर भाग गए। गोली चलने की आवाज पर आसपास के लोग दौड़ पड़े। पूरे ...