बांका, दिसम्बर 3 -- बौंसी, निज संवाददाता। डीएम के निर्देश पर मंगलवार को बौंसी बाजार में प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। मुख्य चौक, डैम रोड, स्टेशन रोड और गांधी चौक तक फैले इस अभियान में प्रशासन की टीम ने पहले से दी गई चेतावनियों के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने वालों पर सख्त कार्रवाई की। अतिक्रमण हटाने के लिए चलाए गए अभियान के दौरान बौसी सीओ कुमार रवि, नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी सोनाली कुमारी और थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राज रतन मौजूद रहे। अचानक शुरू हुए अभियान के बाद दुकानदारों और फुटपाथ पर कब्जा जमाए लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग हड़बड़ी में अपना सामान समेटने लगे, लेकिन प्रशासन ने किसी को अधिक समय दिए बिना बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण करने वालों से चार हजार रुपये का जुर्माना भी वस...