भागलपुर, मई 7 -- बौंसी (बांका)। बौंसी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बालू ढो रहे एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त किया है। यह कार्रवाई मंगलवार की देर शाम की गई जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू लेकर इलाके से गुजर रहा है। सूचना मिलते ही बौंसी थाना की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए कार्रवाई की और बालू लदे ट्रैक्टर को रोककर जाँच की। ट्रैक्टर चालक के पास न तो बालू ढोने का कोई वैध परमिट था और न ही खनन विभाग की अनुमति। इस आधार पर पुलिस ने तत्काल ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...