बांका, दिसम्बर 19 -- बौंसी, निज संवाददाता। बांका जिले के बौंसी थाना में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा की अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने जन समस्याओं को सुनते हुए कई मामलों का मौके पर ही समाधान कराया। शेष मामलों के निष्पादन के लिए अधिकारियों को 7 से 10 दिनों के अंदर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। एसपी वर्मा ने कहा कि सभी पंचायतों में एक-एक पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो जन संपर्क के माध्यम से स्थानीय समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम, नशाखोरी आदि को लेकर स्कूलों व कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा साथ ही डैम रोड में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाने और कम उम्र के टोटो चालकों पर भी नकेल कसने हेतु कार्रवाई का निर्देश दिया है। महिला व बालिका सुरक्...