बांका, दिसम्बर 21 -- बौंसी, निज संवाददाता। बिहार काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट गणित में बौंसी के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। सेंट जोसेफ स्कूल, हरिमोहरा के कक्षा 7 के दो प्रतिभावान छात्रों ने जिले स्तर पर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के छात्र अरुण कुमार भगत पिता मनोज कुमार भगत ने जिले में द्वितीय स्थान, वहीं यश राज पिता नीरज कुमार ने 10 वां स्थान प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रौशन किया है। अपने पुत्रों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए पिता विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उल्लेख है कि अरुण को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर पटना में आयोजित समारोह में पुरस्कार एवं सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इस ...