बांका, जुलाई 12 -- बौसी। निज संवाददाता बौसी प्रखंड में विभिन्न पंचायत के वार्ड एवं एवं पंच एवं सरपंच पद के लिए चुनाव परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। प्रखंड निर्वाचित पदधिकारी सह बीडीओ अमित कुमार ने बताया कि फ़ागा पंचायत के वार्ड पद के लिए हो चुनाव में कल 272 मध्य पड़े थे। इसमें किरण देवी 141 मत प्राप्त कर विजयी रही। जबकि 131 वोट लाकर सिंकु देवी दूसरे स्थान पर रही। सिकंदरपुर पंचायत से वार्ड सदस्य मुकेश शाह निर्विरोध निर्वाचित हुए जबकि कुदरा पंचायत से सरपंच पद पर घनश्याम चौधरी निर्विरोध निर्वाचित हुए वही भाग से ही गुरु लाल मुर्मू वार्ड पद के लिए निर्विरोध एवं मीना देवी पंच पद पर निर्विरोध चुनी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...