बहराइच, सितम्बर 22 -- तेजवापुर, संवाददाता। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर सोमवार को बौंडी थाना परिसर में मिशन शक्ति केंद्र का उद्घाटन बड़े उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर राजकीय हाईस्कूल और श्री लक्ष्मीनारायण त्रिवेदी मॉडर्न पब्लिक स्कूल, बौंडी की छात्राओं ने उत्साहपूर्ण भागीदारी की। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रा प्रिया पांडेय ने फीता काटकर और नारियल तोड़कर किया, जिसने समारोह में चार चांद लगा दिए। महिला आरक्षियों मोनिषा द्विवेदी, राधा वर्मा, ज्योति और पल्लवी ने छात्राओं को मिशन शक्ति के उद्देश्यों से अवगत कराया, जिसमें नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन जैसे महत्वपूर्ण मूल्यों पर जोर दिया गया। थाना प्रभारी ने शासन द्वारा महिलाओं के हित में संचालित सुरक्षा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उप निरीक्षक ज्ञानमणि त्रिपाठी, अनुभव साहू, रोहि...