ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, अगस्त 19 -- ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी में दिल्ली-एनसीआर का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन बनाने की तैयारी तेज हो गई है। इसकी इंजीनियरिंग योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। वहीं, भविष्य की जरूरतों को देखते हुए रेलवे ने कुछ और जमीन मांगी है। ऐसे में प्रस्तावित 13 प्लैटफॉर्म और 98 लाइन की संख्या बढ़ाई जा सकती है। दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी रेलवे स्टेशन का विस्तार कर इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा। दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (डीएमआईसी) के अंतर्गत यहां 358 एकड़ में मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब (एमएमटीएच) विकसित किया जा रहा है। बोड़ाकी रेलवे स्टेशन का विस्तार इसी का हिस्सा है। एक ही परिसर में ट्रेन, मेट्रो और बस की सुविधा मिलेगी। डीएमआईसी के अधिकारी के...