चक्रधरपुर, दिसम्बर 28 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। एनएच 75 ई उलीडीह मोड़ से बोड़दा, चैनपुर होते हुए चारमोड़ तक 13.6 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा हैं। इस निर्माण कार्य के लिए बोड़दा और अन्य गांवों में ग्रामीणों ने ग्रामसभा कर जन आंदोलन करने का निर्णय लिया है। इसी मुहीम के दौरान 25 और 27 दिसंबर को बोड़दा गांव में ग्राम मुंडा बसंत महतो की अध्यक्षता में ग्रामसभा किया गया। जिसमें युवा आंदोलनकारी अमित महतो उपस्थित हुए। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सड़क निर्माण के नाम पर जमीन का अधिग्रहण मंजूर नहीं। खासकर जब पुरखों के बने घरों को तोड़ने की बात हो। बैठक के दौरान अमित महतो ने कहा कि ग्रामीणों के निवेदन पर जमीन बचाओ-जन आंदोलन किया जायेगा और पांचवी अनुसूची क्षेत्रों में जमीन अधिग्रहण मंजूर नहीं है। बोड़दा गांव के सभी महिला समिति के अध्यक्ष औ...