हजारीबाग, नवम्बर 1 -- मरहेता से मोरांगी तक की सड़क, जो पौता और कोनार पुल होते हुए पटना रांची रोड में मिल जाती है, उसकी स्थिति पिछले कई सालों से काफी जर्जर है। हिन्दुस्तान के बोले हजारीबाग कार्यक्रम में लोगों ने अपनी समस्याएं साझा करते हुए कहा कि अधिकारी, विधायक और सांसद तक को अर्जी आवेदन देकर ग्रामीण थक चुके हैं। अखबारों में भी इस मुद्दे को कई बार खबर के रूप में उठाया गया, परंतु हजारीबाग में सड़क निर्माण से संबंधित सभी विभाग कुंभकर्ण की निद्रा में सोए हैं। लोगों ने इस सड़क की जल्द मरम्मत कराने की गुहार लगाई। हजारीबाग। मरहेता मोड़ से कोनार पुल तक सड़क की स्थिति बहुत खराब है। सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर के टुकड़े नजर आते हैं, जिसके कारण गांव वालों का साइकिल से चलना भी मुश्किल हो गया है। बाइक सवार कहते हैं कि अक्सर अंधेरे में सड़क पर पड़े पत्थर ...