विकासनगर, अक्टूबर 23 -- कालसी ब्लॉक के अंतर्गत बोहरी गांव स्थित प्राचीन परशुराम मंदिर में 31 अक्तूबर को दो दिवसीय ग्यास पर्व मनाया जाएगा। 31 को मंदिर में रात्रि जागरण होगा और एक नवंबर को परशुराम महाराज व रेणुका माता की देव डोलियों के दर्शन होंगे। ग्यास पर्व पर दो दिवसीय ग्यास मेला भी लगता है। जिसमें हजारों लोग पहुंचते हैं। यह कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है, जिसके दौरान भगवान परशुराम और मां रेणुका जी की देव-पालकियों को बाहर निकाला जाता है और शाही स्नान कराया जाता है। यह पर्व मां-बेटे के मिलन के दिन के रूप में मनाया जाता है। हर साल ग्यास पर्व पर मन्दिर में श्रद्धालु रात्रि जागरण के लिए आते हैं। जिसमें भगवान श्रीराम की लीला का आयोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जौनसार बावर के कला...