साहिबगंज, जुलाई 15 -- राजमहल , प्रतिनिधि। जिला नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर (साहिबगंज) के तत्वावधान में बीएलएनएल बोहरा कॉलेज में सोमवार को प्रधानमंत्री अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से संचालित है। मौके पर बोहरा कॉलेज के प्राचार्य हरिशंकर सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे। उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि मेले में कुल 62 अभ्यर्थी शामिल हुए । उनका निबंधन शिक्षुता पोर्टल पर किया गया। मौके पर जिला नियोजनालय के राजीव रंजन कुमार ने उपस्थित अभ्यर्थियों को समय-समय पर आयोजित होने वाले रोजगार मेला एवं भर्ती कैंप की जानकारी विस्तार पूर्वक दी । मौके पर प्रो. प्रदीप कुमार चीरानियां, प्रो. काला चांद साहा ,डॉ. एसएस पाठक, प्रो. परिमल विश्वास आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...