नैनीताल, अगस्त 7 -- नैनीताल, संवाददाता। बोहरागांव क्षेत्र में बीते तीन दिनों से हाथियों के झुंड ने आतंक मचाया है। लगातार गांव और खेतों में घूमने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इससे ग्रामीणों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि हाथियों ने उनके अलावा ग्रामीण मनोहर लाल, पूरन मेहरा और महेंद्र के खेतों में घुसकर पिनालु, केले और अदरक आदि फसलों को तहस-नहस कर दिया है। उन्होंने वन विभाग से गांव में गश्त बढ़ाने और हाथियों से सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है। बीते माह बोहरागांव और आसपास के क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही लगातार बनी है। बुधवार रात को भी झुंड गांव में घुस आया और फसलें चौपट कर दीं। वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि सूचना पर टीम को मौके पर भेजा है। हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने का प्...