लातेहार, सितम्बर 3 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत बोहटा ग्राम में भवन प्रमंडल के तहत बनाए जा रहे ऑडिटोरियम निर्माण कार्य में भारी अनियमितता की शिकायत सामने आई है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार निर्माण कार्य में गुणवत्ता का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा हैं। पिछले दो साल से कार्य चालू है,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निर्माण कार्य में लोकल (स्थानीय) छड़ का उपयोग किया जा रहा है। जबकि मानक के अनुसार उच्च गुणवत्ता वाला छड़ का प्रयोग किया जाना चाहिए। इतना ही नहीं, कार्य में नॉन-शेड्यूल सीमेंट का भी इस्तेमाल हो रहा है। जिससे भविष्य में भवन की मजबूती पर सवाल उठ सकते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य बिना किसी तकनीकी देखरेख के किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि निर्माण के दौरान संबंधित जूनियर इंजीनियर मौजूद नहीं रहते हैं। वहीं मामल...