मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता । थाना क्षेत्र के एक गांव से 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा का अपहरण कर लिया गया। छात्रा की मां ने मामले में गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया है। पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा है कि वह चौर में घास लाने गई थी। इसी बीच उसकी पुत्री का गांव के तीन लोगों ने अपहरण कर लिया। दुपट्टे से बांधकर जबरन उसे कार में बैठा लिया और भाग निकले। घर आने के बाद बच्ची के नहीं मिलने पर आसपास पूछताछ की तो घटना की जानकारी हुई। इसके बाद वह आरोपित के घर जाकर पूछताछ की तो उसके साथ मारपीट की गई। थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि केस दर्ज कर छात्रा की बरामदगी के लिए कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...