भागलपुर, जुलाई 26 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। जिस कालका मेल से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने गोमो से दिल्ली तक की यात्रा की थी उसे पूर्व रेलवे ने हाईटेक बना दिया है। इसे नेताजी एक्सप्रेस का नाम दिया गया और उनकी यादों से सजाते हुए हैरीटेज लुक दिया गया है। ट्रेन के 160 वर्ष पूरे होने पर हावड़ा डिवीजन में 15 जुलाई को उत्सव का आयोजन किया गया। लेकिन विडंबना है कि भागलपुर रेलखंड की सबसे पुरानी और गुलामी से आजादी तक का सफर करने वाली अपर इंडिया एक्सप्रेस की यादों को सहेजने के बदले रेलवे ने अपने टाइम टेबल से ही हटा दिया। जानकार बताते हैं कि एक बार महात्मा गांधी ने भी इस ट्रेन से यात्रा की थी। सरकार ने जब आजादी का अमृत महोत्सव मनाया तो उम्मीद जगी कि कोरोना के बहाने बंद हुई अपर इंडिया एक्सप्रेस फिर चलेगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अपर इंडिया एक्सप्रेस थर्ट...