कानपुर, जनवरी 23 -- नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के अवसर पर आपातकालीन परिस्थितियों से बचाव, जनजागरूकता के लिये जिले में ब्लैकआउट मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर में मॉकड्रिल डीएम कपिल सिंह की अध्यक्षता व एसपी श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में हुई। आपात स्थितियों से निपटने के लिए प्रशासनिक तैयारियों की परख करना एवं आमजन को सजग व जागरूक बनाना रहा। इस दौरान नागरिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, पुलिस, स्वास्थ्य, विद्युत, अग्निशमन सहित विभिन्न विभागों की समन्वित तैयारियों का व्यवहारिक अभ्यास किया गया। आपात कालीन परिस्थितियों में किस प्रकार त्वरित एवं प्रभावी ढंग से कार्य किया जाए। आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए संभावित चुनौतियों से निपटने की तैयारियों का अभ्यास क...