नई दिल्ली, जुलाई 21 -- अमेरिका के बोस्टन की ऐतिहासिक रूप से धनी कैबोट फैमिली एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान हुई घटना को लेकर चर्चा गरम है। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिस्टिन कैबोट के बारे में ढेर सारी बातें हो रही हैं जिनकी शादी बोस्टन के सबसे पुराने और अमीर परिवारों में से एक में हुई है। उनके पति एंड्रयू कैबोट प्राइवेटीयर रम कंपनी के छठी पीढ़ी के मालिक हैं और उनके पास काफी पैतृक संपत्ति है। यह भी पढ़ें- सोते समय करता था रेप, फिर लात मारता था; पूर्व महिला सांसद ने सुनाई पति की करतूत यह भी पढ़ें- यूएस में भारतीय दंपति पर करोड़ों के घोटाले का आरोप, कैसे 100 लोगों को लगाया चूना कैबोट परिवार का संबंध 'बोस्टन ब्राह्मण' कुल से है। इन्होंने कई शताब्दी पहले काफी संपत्ति बना ली। आज इस वंश के लोग कई व्य...