लोहरदगा, अक्टूबर 14 -- लोहरदगा, संवाददाता।झारखंड के लोहरदगा जिला निवासी सह-राष्ट्रीय बोसिया खिलाड़ी सुमन प्रजापति तीन से 11 नवंबर तक आस्ट्रेलिया के कैनबरा में आयोजित होनेवाले वर्ल्ड बोसिया चैलेंजर में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। सुमन ने जिला प्रशासन को विभिन्न अवसरों पर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। सुमन सोमवार को डीसी से मुलाकात के बाद चण्डीगढ़ रवाना हो गए, जहां वह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए विशेष प्रशिक्षण लेंगे। वहीं से एक नवंबर को आस्ट्रेलिया के लिए प्रस्थान करेंगे।लोहरदगा सुमन प्रजापति इससे पहले भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने वर्ष 2024 में ग्वालियर में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पेयर इवेंट में रजत पदक और 2025 में विशाखापट्टनम में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में इंडिविजुअल कैटेगरी में रज...