मुरादाबाद, मई 10 -- ग्राम बोवदवाला में दयाल फर्टिलाइजर की तरफ व आयुष किसान सेवा केन्द्र के सहयोग से किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। दयाल ग्रुप का परिचय पंकज बाबू सक्सेना रीजनल मैनेजर ने देते हुए कहा कि दयाल ग्रुप किसानों को बीज से लेकर बीज तक समाधान उपलब्ध कराती है, दयाल ग्रुप की किसान भाइयों के बीच असली-भरोसेमंद उत्पाद उपलब्ध कराने वाली कम्पनी के रुप में है उसका मुख्य कारण दयाल ने कभी भी गुणवत्ता से समझौता नहीं किया। गोष्ठी के दौरान कंपनी के जनरल मैनेजर डॉ. एम के गौड़ ने किसानों को फसलों में संतुलित उर्वरक प्रयोग, मृदा स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए जैव उर्वरक, जैवांश पदार्थों के प्रयोग व मिट्टी की जांच पर जोर देते हुए कहा कि फसल उत्पादन में मुख्य उर्वरकों के साथ साथ सूक्षम पोषक तत्वों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है । फसलों को उनकी अवधि व उत्पा...