वरिष्‍ठ संवाददाता, मार्च 4 -- Deaf and mute woman found after five years: पांच साल पहले क्वार्सी क्षेत्र में भटकते हुए मिली एक मूकबधिर महिला को पुलिस ने उसके परिजनों से मिला दिया। परिजनों का सुराग न मिलने पर महिला को मथुरा के नारी संरक्षण केंद्र में भेज दिया गया था। इसके बाद कोई ध्यान नहीं दिया गया। लेकिन, 15 दिन पहले एडीजे नितिन श्रीवास्तव के संज्ञान लेने के बाद पुलिस ने फिर से प्रयास शुरू हुए। महिला के हाथ पर लिखे गांव के नाम के आधार पर पुलिस महिला के परिजनों तक पहुंची और सोमवार को उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया। 12 अक्टूबर 2020 को क्वार्सी थाना की ईशनपुर क्षेत्र के गांव रुस्तमपुर में 35 वर्षीय एक लावारिस महिला मिली थी। वह बोल नहीं पा रही थी। न कुछ बता पा रही थी। सुरक्षा के दृष्टिगत अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय के आदेश पर महिला को नारी ...