संवाददाता, दिसम्बर 6 -- एक युवक द्वारा पुलिस को चुनौती देते हुए यूपी में मुजफ्फरनगर के मीरापुर थाने में बनाई गई रील शुक्रवार की शाम से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। युवक ने थाने के अंदर बनाई गई रील में डायलॉग लगा रखा है कि भाई फिर से वही बात बोल रहा हूं कि कुछ नहीं उखाड़ पाओगे। रील वायरल होते ही मीरापुर पुलिस के होश उड गए। पुलिस युवक की तलाश में जुट गई। आज कल लोग सोशल मीडिया पर नए-नए कटेंट तैयार कर इंस्टाग्राम, यूट्यूब व अन्य सोशल साइटों पर वीडियो बनाकर पोस्ट कर रहे हैं। वीडियो बनाकर वायरल होने के चक्कर मे युवक किसी भी हद तक जा रहें है। ऐसे लोगों के वीडियो खूब देखे व शेयर किए जाते हैं। इन वीडियो में युवक खुद को बदमाश की तरह प्रतीत कराते है और इंस्टाग्राम पर लोगों पर रौब ग़ालिब करते प्रतीत होते है। ऐसे लोग अक्सर पुलिस की गिरफ्त में फं...