फतेहपुर, अक्टूबर 30 -- असोथर। प्रधानमंत्री आवास में उगाही और मनरेगा श्रम में धांधली के आरोपो पर अफसर जांच को पहुंचे। प्रकरण में एक एक शिकायतकर्ताओं से पूछताछ कर हकीकत जानी। गोपनीय तरीके से बयानों को दर्ज किया और टीम वापस लौट गई। बता दे कि पूर्व में शासन की जांच के बाद घोटाला और घपलेबाजी उजागर हुई थी। ग्राम पंचायत से दर्जनों शिकायते अफसरों तक पहुंची। डीएम के आदेश के बाद टीम ने जांच कर आख्या प्रेषित की है। असोथर ब्लॉक की सरकंडी ग्राम पंचायत के शिकायतकर्ता दर्शनिया, शिवलाल, गुडिया, नन्ही, देशराज समेत तमाम ग्रामीणों ने शपथ पत्र के साथ एक सितंबर को डीएम से शिकायत की थी। जिसमें आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री आवास के नाम पर बीस हजार रुपए वसूली की गई। इसके अलावा आवासों में मिलने वाले मनरेगा श्रम की धनराशि दूसरे लोगो के नाम फर्जी जॉबकार्डो पर गबन क...