भागलपुर, जुलाई 28 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जगदीशपुर-खीरीबांध मुख्य मार्ग में बोल बम कांवरिया सेवा को लेकर युवा शक्ति राष्ट्रीय सेवा संघ के बैनर तले रविवार को हिंदू-मुस्लिम एकता और गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की गई। अध्यक्ष वाजिद अंसारी एवं आयोजक मिर्जा शहजादा बेग के नेतृत्व में खीरीबांध-पुरानी सड़क मार्ग पर सेवा शिविर का आयोजन किया गया। सेवा शिविर में कांवरियों के बीच ठंडा जल, केला, सेब, दवाइयां, दर्द के लिए ठंडा तेल और आवश्यक प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई। शिविर में उपस्थित सभी धर्मों और समुदायों के युवाओं ने मिलकर कांवरियों की सेवा की। मौके पर सोनू कुमार, अनमोल यादव, जफर, बसी रजा, शाहिद, फैजान, राजा, यूसुफ, गुलाले नवी, चन्नू, रेहान, अताउर्रहमान, कलीम, फैयाज, नौशाद, असर अफाक, सोहेल, मोंटी, अरशद आजम, अंशु, कादिर, सरयोग...