चंदौली, जुलाई 14 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। जिले में सावन के पहले सोमवार को भोलनाथ पर जलाभिषेक को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। रेलवे से लेकर सड़क मार्ग तक कांवड़ियों का तांता लगा रहा है। बाबा बैजनाथ धाम जाने के लिए कावरियां ट्रेन से रवाना हुए। वहीं वाराणसी बाबा विश्वनाथ में जलाभिषेक के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पैदल ही रवाना हुए। इसके अलावा जिले के प्रमुख देवालयों पर सुरक्षा पुख्ता करने के साथ बैरिकेटिंग कर दिया गया। ताकि श्रद्धालु लाइन में लगकर दर्शन पूजन कर सकें। पीडीडीयू जंक्शन से कावरियां बाबा धाम हुए रवाना पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन रविवार को बोल बम का नारा से गुजंता रहा। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कावरियांं बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुए। इस दौरान कावरियों की भीड़ को देखते हुए जीआरपी और आरपीएफ के जवान जगह-जगह म...