कुशीनगर, जुलाई 11 -- कुशीनगर। जटहां बाजार स्थित नारायणी नदी से जल लेकर बोल बम कांवड़िया संघ का जत्था बाबा सिद्धनाथ मंदिर परिसर से देवघर के लिए रवाना हुआ। इस दौरान कांवड़ियों का जगह-जगह स्वागत हुआ। श्री बाबा सिद्धनाथ चल कांवड़िया शिव धाम के बैनर तले जटहां स्थित नारायणी नदी पहुंच जल भर कर पवित्रधाम बाबा सिद्ध नाथ पहुंचा। वहां बाबा सिद्धनाथ का दर्शन कर और बोल बम का नारा लगाते हुए देर शाम श्रद्धालुओं का जत्था झारखंड स्थित देवघर के लिए रवाना हुआ। कांवड़ियों द्वारा लगाए जा रहे जयकारे से नगर सहित आसपास के गांवों का वातावरण भक्तिमय बन गया था। कांवड़ियों में अजय गुप्ता, राजेश कुशवाहा, अंगद कुशवाहा, संदीप यादव, बाबूलाल मद्धेशिया, देवेन्द्र यादव, विश्वजीत कुशवाहा, अभिषेक कुमार, प्रेम कुशवाहा, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज कुशवाहा आदि श्रद्धालु शामिल रहे...