मुंगेर, जुलाई 21 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि विश्व श्रावणी मेला को लेकर विभिन्न राज्यों व जिलों से कांवरियों का जत्था का आगमन जोर पकड़ ली है। तथा पूजा स्पेलश ट्रेनों सहित नियमित ट्रेनों में ठसाठस भीड़ चल रही है। श्रावणी में विशेषकर सोमवारी को लेकर कांवरियों की विशेष भीड़ चल रही है। कांवरियों की भीड़ को नियंत्रित को लेकर रेल प्रशासन भी सजग है। तथा रविवार को भी मालदा मंडल प्रशासन ने एक अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन भागलपुर दानापुर के बीच चलायी है। यह जानकारी पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि सोमवारी को जलाभिषेक को लेकर कांवरियों की अत्याधिक भीड़ देखी जा रही है। इसलिए नियमित यात्रियों को ज्यादा परेशानी ना हो और कांवरियां भी आराम से सुल्तानगंज पहुंच सके। इसके लिए ट्रेन नंबर 03234/33 दानापुर भागलपुर दानापुर श्रावण...