जमशेदपुर, जुलाई 24 -- जमशेदपुर। बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की ओर से डिमना रोड स्थित महेंद्र मैरिज हॉल में कांवर यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक की गई। इसमें मानगो सहित जमशेदपुर के विभिन्न इलाकों के श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। संस्था के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने बताया कि कांवर यात्रा 25 जुलाई को शुरू होगी, जिसमें लगभग 1000 शिवभक्त शामिल होंगे।सोनारी क्षेत्र के श्रद्धालु बाबा भूतनाथ मंदिर, कदमा-बिष्टूपुर के श्रद्धालु रंकिणी मंदिर और साकची व मानगो क्षेत्र के श्रद्धालु राजस्थान धर्मशाला के पास एकत्रित होंगे। सभी श्रद्धालु वहां से राजस्थान भवन पहुंचेंगे, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके बाद दोपहर 1 बजे सभी श्रद्धालु गाजे-बाजे, आतिशबाजी और बोल बम के नारों के साथ डिमना चौक पहुंचेंगे। वहां से उन्हें कोच बस और छोटी गाड़ियों के माध्यम से ...