गोपालगंज, जुलाई 13 -- फूल-मालाओं से सजाई गई मां दुर्गा की प्रतिमा, सावन की थीम पर सजाई गईं प्रसाद की दुकानें मंदिर के चारों ओर लगाए गए झालर, शाम होते ही रंगीन लाइटों से जगमग हो रहा परिसर थावे। एक संवाददाता सावन माह की शुरुआत के साथ ही थावे दुर्गा मंदिर और मंदिर परिसर की दुकानों को भव्य रूप से सजाया गया है। मंदिर की विशेष रूप से रंगाई-पुताई की गई है। मां दुर्गा की प्रतिमा को फूल-मालाओं और रंगीन रोशनी से अलंकृत किया गया है। चारों ओर लगे झालर और लाइटें शाम होते ही मंदिर परिसर को अद्भुत छटा से जगमग कर देती हैं, जो श्रद्धालुओं को आकर्षित करती हैं। पूरे दिन मंदिर परिसर में मां दुर्गा की जय और बोल बम के नारे गूंज रहे हैं। वहीं मंदिर परिसर की सभी प्रसाद दुकानों को भी सावन माह की थीम पर सजाया गया है। दुकानों पर प्रसाद, नारियल, चुनरी, बेलपत्र, गंगा...