प्रयागराज, जुलाई 17 -- झूंसी। बारिश की वजह से मौसम बेहद खुशनुमा हो गया है। गुरुवार को पूरे दिन बारिश और हल्की फुहारों के बीच भोले बाबा की नगरी काशी जलाभिषेक के लिए कांवरियों का जत्था निकलता रहा। शहर के चौक इलाके से दर्जन भर युवाओं की टोली कांवर लेकर काशी के लिए निकली थी। टोली में जा रहे हर्षित ने बताया कि वह पहली बार जलाभिषेक के लिए जा रहे हैं, हालांकि उनके साथ जा रहे अन्य युवा कई वर्षों से बाबा के दर्शन व जलाभिषेक के लिए जा रहे हैं। हर्षित 11वीं के छात्र हैं उन्होंने ने बताया कि हम भोले बाबा के भक्त हैं, दोस्तों की वजह से कांवर लेकर जाने की कामना हुई और निकल पड़े। साथ में जा रहे अभिनव ने बताया कि सोमवार को हम लोग जलाभिषेक करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...