संभल, जुलाई 20 -- सावन के पावन महीने के दूसरे सोमवार को लेकर शिवभक्तों के उत्साह और श्रद्धा से सराबोर हो उठा है। हरिद्वार, ब्रजघाट और अन्य पवित्र गंगा घाटों से कांवड़ लेकर लौटते शिवभक्तों की टोलियां संभल जिले की सड़कों पर बोल बम के जयकारों से माहौल को भक्तिमय बना रही है। चारों ओर हर-हर महादेव और बम बम भोले के नारे गूंज रहे हैं। सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए रविवार को काफी संख्या में शिवभक्त लौट रहे हैं। सावन के दूसरे सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए हरिद्वार, ब्रजघाट व अन्य स्थानों से जल लेकर लौट रहे हैं। गेरुए वस्त्रों में सजे, कंधों पर गंगाजल की कांवड़ लिए भक्त पूरी श्रद्धा से अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। श्रद्धालु नंगे पांव, तप की भावना लिए हुए, कठिन मार्ग को भक्ति के रास्ते में सरल बना रहे हैं। रास्ते में ज...