बस्ती, जुलाई 23 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। श्रावण मास की तेरस पर जलाभिषेक के साथ कांवड़ियों ने अपनी कांवड़ यात्रा बुधवार को पूरी की। जिले के बाबा भदेश्वरनाथ पर मंगलवार की मध्यरात्रि से ही जलाभिषेक के लिए मुख्य कपॉट को खोल दिया गया। मध्यरात्रि से शुरू बोलबम के जयकारों के साथ शुरू हुआ जलाभिषेक बुधवार की शाम तक जारी रहेगा। यहां पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के तेरस पर जलाभिषेक करने का अनुमान है। साथ ही जगेश्वरनाथ मंदिर तिलकपुर, कड़र मंदिर, देविरया शिवमंदिर, भारी नाथ, बेहिलनाथ समेत विभिन्न शिवालयों पर मध्यरात्रि से ही श्रद्धालुओं व कांवड़ियों का तांता लगा रहा। प्रशासन का अनुमान है कि तेरस पर जिलेभर में आठ से दस लाख श्रद्धालु जलाभिषेक करने शिवालयों पर पहुंचे। जिले में कांवड़ यात्रा 19 जुलाई को शुरू हुई। इसके साथ ही कांवड़ अयोध्या धाम स्थित सरयू...