भागलपुर, जुलाई 21 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर रविवार को जिले के विभिन्न गंगा घाटों पर कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ी। छोटी खंजरपुर स्थित सीढ़ी घाट, बरारी पुल घाट समेत अन्य गंगाघाटों से हजारों डाक कांवरिया गंगाजल भरकर बाबा बासुकीनाथ समेत बांका, दुमका, गोड्डा और अन्य शिवालयों के लिए रवाना हुए। सबसे अधिक कांवरियों की भीड़ छोटी खंजरपुर स्थित सीढ़ी घाट पर देखी गई, जहां सुबह से ही कतार लगी रही। घाट पर बोल बम... और हर हर महादेव... के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। कांवरियों के लिए घाटों पर पीढ़ियां, लाठी, डब्बा सहित कांवर सामान की दुकानें सजी रहीं। दोपहर एक बजे से जल भरने का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर रात तक चलता रहा। बारिश के बावजूद कांवरियों की श्रद्धा और आस्था में कोई कमी नहीं दिखी। गंगाजल भरने के बाद क...