देवरिया, अगस्त 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। बोल बम के जयकारे के बीच भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। देवरिया-कसया बाई पास रोड स्थित बाबा सोमनाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं ने भोर में ही लाइन लगाकर भगवान की पूजा अर्चना की। अंतिम सोमवार को शहर के न्यू कॉलोनी स्थित शिव मंदिर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की। यहां दर्शन के लिए महिलाओं व पुरुषों की लंबी कतार रही। इसके अलावा कचहरी चौराहा शिव मंदिर, देवरिया खास मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर, पुलिस लाइन के निकट स्थित शिव मंदिर, सीसी रोड स्थित शुगर मिल परिसर के निकट स्थित शिव मंदिर सहित शहर स्थित अन्य छोटे-बड़े शिव मंदिरों पर भगवान शिव के पूजन अर्चन के लिए भीड़ रही। इस दौरान लोगों ...