खगडि़या, जुलाई 21 -- खगड़िया, नगर संवाददाता सावन की दूसरी सोमवारी पर विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करने को लेकर जिले के अगुवानी गंगा घाट एवं मुंगेर घाट से काफी संख्या में डाक बम जलभर गंत्व्य की ओर रवाना हुए। अगुवानी गंगा घाट से मुख्य रूप से बेलदौर प्रखंड के फुलेश्वर स्थान समेत विभिन्न शिवालयों एवं मुंगेर गंगा घाट से सहरसा जिले के मटेश्वर शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए काफी संख्या में कांवरिया पहुंचे थे। अगुवानी घाट बोल बम के जयकारा से गूंज उठा। इस दौरान विभिन्न जगहों पर सेवा शिविर का आयोजन किया जाता है। बॉक्स: परबत्ता: दूसरी सोमवारी को गंगा घाट अगुवानी में उमड़ी कांवरियों की भीड़ परबत्ता, एक प्रतिनिधि श्रावण माह की दूसरी सोमवारी को गंगा घाट अगुवानी में कांवरियो की भीड़ उमर पड़ी। वही दूसरी ओर विभिन्न धार्मिक स्थानों में जलाभिषेक को लेकर ...