साहिबगंज, जुलाई 11 -- बरहेट। बोल बम के गगनभेदी जयघोष के बीच शिवगादी धाम में शुक्रवार को माहव्यापी श्रावणी मेला का शुभारम्भ हो गया। मेला का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि झामुमो केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता पंकज मिश्रा व विशिष्ट अतिथि डीसी हेमंत सती व एसपी अमित कुमार सिंह ने मंदिर के मेन गेट पर पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर किया। इससे पहले मंदिर के पुरोहित ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कराई। यहां मेला नौ अगस्त तक चलेगा । उद्घाटन के बाद मुख्य व विशिष्ट अतिथियों समेत अन्य अतिथिगण गाजेश्वर नाथ मंदिर के गर्भगृह में जाकर पूृजा अर्चना की। वहां के बाद शिवगादी प्रबंधन समिति कार्यालय में बैठकर प्रबंध समिति के अध्यक्ष रूपक साह से मेले की तैयारी के बारे में जानकारी ली । मौके पर शिवगादी प्रबंध समिति की और से मुख्य व विशिष्ट अतिथियों को माला प...