बुलंदशहर, जुलाई 16 -- मंगलवार को स्थानीय बड़ा महादेव मंदिर से शिवभक्तों ने कांवड़ लाने के लिए बस से हरिद्वार के लिए प्रस्थान किया। करीब 70 शिव भक्तों का जत्था कांवड़ लेने के लिए रवाना हुआ। गुलावठी, हरचना, मुहाना, इक्लेड़ी, कुरली, भटौना, छज्जूपुर डहाना, कैथाला सहित अनेक शिवभक्तों ने हरिद्वार रवाना से पूर्व मंदिर में पूजा अर्चना की। शिवभक्त रजत यादव व प्रवीण कुमार ने बताया कि वह अपने जत्थे के साथ हरिद्वार के लिए रवाना हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने जत्थे के साथ हर साल हरिद्वार से कांवड़ लेकर आते हैं तथा इसी वर्ष भी वह कांवड़ लेने के लिए जा रहे हैं। वहीं, मनोज तेवतिया, पवन, गोलू ,दीपांशु, राम सिंह, सोनू , मोहित लक्की आदि कांवड़िए भी हरिद्वार के लिए रवाना हुए। शिव भक्तों ने बताया की हरिद्वार से कांवड़ उठाने के बाद वे सब 22 जुलाई तक अपने-अपने क...