गुमला, जुलाई 15 -- गुमला, हिटी । महादेव भोले भंडारी के आराधना-उपासना व जलाभिषेक के पवित्र महीने सावन की पहली सोमवारी को मंदिरों-शिवालयों में श्रद्धालु भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। श्रद्धालु बोल बम-बोलो बम के जयकारे-जयघोष के बीच शिव-पार्वती की पूजन-जलार्पण किया। पहली सोमवारी पर उपवास के साथ महिला श्रद्धालुओं ने भोले भंडारी के उनके पंसदीदा भांग-धतूरे व बेल पत्र के साथ पवित्र जलाभिषेक किया। जिला मुख्यालय सहित सभी आंचलिक इलाके के मंदिरों-शिवालयों में अहले सुबह से भक्तों की भीड़ रही। कहीं रूद्राभिषेक तो कहीं शिव चर्चा से माहौल पूरी तरह भक्ति भाव में डूबा रहा। महिला श्रद्धालुओं की टोली मंदिर परिसर में शिव-पार्वती के महिला गीतों में भाव-विभोर दिखी। जिला मुख्यालय स्थित करमटोली बुढ़वा महादेव मंदिर,काली मंदिर,देवी मंदिर सहित तमाम मंदिरों-शिवालयों में ज...