गढ़वा, जुलाई 15 -- केतार, प्रतिनिधि। श्रावण मास के प्रथम सोमवारी पर भगवान भोलेनाथ के मंदिरों में जलार्पण करने के लिए अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मां चतुर्भुजी भगवती मंदिर परिसर से गाजे बाजे के साथ श्रद्धालुओं का जत्था जलयात्रा में शामिल होकर लगभग तीन किलो मीटर की दूरी तय कर पंडा व ढढरा नदी के संगम पर पहुंच कर अभिमंत्रित जल लेकर मां चतुर्भुजी भगवती मंदिर परिसर पहुंचे। मंदिर परिसर में बोल बम, हर हर महादेव के गगनभेदी जयघोष के साथ श्रद्धालुओं ने भगवान भोले नाथ के मंदिर में जलार्पण किया। मौके पर मंदिर विकास समिति के सचिव हेमंत पाठक, पुजारी बाल मुकुंद पाठक, राम प्रवेश ठाकुर सहित अन्य लोग व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सक्रिय रहे। उधर खैरवा गांव स्थित सोन नदी के तट पर अवस्थित भगवान भोलेनाथ और नाग बाबा के मंदिर में जलार्पण करने श्र...