अंबेडकर नगर, जुलाई 18 -- जिले की कई महिला उद्यमियों ने अपने हुनर व हिम्मत के बल पर न सिर्फ खुद को आत्मनिर्भर करने में सफल हुई हैं बल्कि अन्य महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध करा रही हैं। आचार तैयार करने, बेकरी उद्योग, सिलाई कढ़ाई, पुष्टाहार तैयार करने के अलावा बिजली बिल निकालने, राशन वितरण जैसे अलग अलग क्षेत्रों में महिलाएं खुद की नई पहचान बना रही है। हालांकि उद्योग स्थापित करने के लिए सरकारी स्तर पर तो योजनाएं संचालित हैं, लेकिन उसका उन्हें खास लाभ नहीं मिल पाता है। बैंकों से ऋण लेने में उन्हें काफी परेशानी होती है तो उद्योग को चलाने व उसके तौर तरीकों के बारे में जानकारी न होने से मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उत्पादों की बिक्री के लिए बाजार तो है, लेकिन सामानों की बिक्री करने में मुश्किल होती है। अम्बेडकरनगर। जिले में छोटे बड़े व्यावसाय के ...