नई दिल्ली, जनवरी 26 -- आलिया भट्ट का दिलकश अंदाज हर किसी को इंप्रेस कर लेता है। सब्यसाची के फैशन इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने की एनिवर्सरी शो में बॉलीवुड हसीनाएं भी हिस्सा बनीं। दीपिका पादुकोण से लेकर अनन्या पांडे, शरवरी वाघ, अदिति राव हैदरी के अलावा आलिया भट्ट भी पहुंची। जहां उनका लुक हर किसी की अटेंशन चुरा रहा था। आलिया भट्ट की साड़ी से लेकर ब्लाउज तक सबकुछ स्पेशल था।बोल्ड ब्रालेट ब्लाउज ने बढ़ा दिया लेवल आलिया भट्ट ने एनएमएसीसी में हो रहे इवेंट को अटेंड करने के लिए सब्यसाची की ब्लैक कलर की साड़ी को चुना। जिसके साथ मैटेलिक धागों, सिकुइंस और कीमती स्टोन से जड़े मैटेलिक कलर के ब्लाउज को पहना था। बैकलेस और प्लजिंग वी नेकलाइन के साथ बोल्ड स्टाइल आलिया के लुक को इंप्रेसिव बना रही थी। वहीं साड़ी भी थी बेहद खास।आलिया की ब्लैक साड़ी है खास आल...