नई दिल्ली, मई 17 -- भारतीय ग्राहकों के बीच महिंद्रा (Mahindra) की एसयूवी जबरदस्त डिमांड में रहती है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मारुति सुजुकी के बाद महिंद्रा देश की सबसे ज्यादा एसयूवी बिक्री करने वाली कंपनी है। अब अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनी ने महिंद्रा बोलोरो और बोलेरो नियो के स्पेशल एडिशन की एंट्री की है। कंपनी ने इसे 'बोल्ड एडमिशन' नाम दिया है। आइए जानते हैं महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन को खासियत के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- खत्म हुआ इंतजार! इस दिन लॉन्च होगी टाटा हैरियर EV; 500 km से ज्यादा मिलेगा रेंजबोलेरो बोल्ड एडिशन बता दें कि स्टैण्डर्ड बोलेरो बोल्ड एडिशन में हिंदी में एक टैगलाइन दी गई है जिसका नाम है "बेमिसाल जज्बे की शान बोल्ड की नई पहचान"। बोल्ड एडिशन के साथ, बोलेरो को एक नया स्टाइलि...