प्रयागराज, मई 31 -- तेजस राजधानी एक्सप्रेस के गुजरते वक्त किसने रेल पटरी पर बोल्डर रखा, ये अब तक पता नहीं चला है। यमुनापार के भीरपुर और कटका व कचरी गांव के पास हुई इस घटना को लेकर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने स्थानीय ग्रामीणों से सहयोग लेना शुरू कर दिया है। रेलवे ट्रैक पर मिले बोल्डर और पत्थरों के टुकड़े जांच का केंद्र बने हुए हैं और सुराग जुटाने के लिए आसपास के गांवों में पूछताछ तेज कर दी गई है। दिल्ली-हावड़ा रूट पर भीरपुर और मेजारोड रेलवे स्टेशनों के बीच कटका व कचरी गांव के पास शुक्रवार रात तेजस राजधानी (12310) की टक्कर पटरी पर रखे पत्थरों से हुई थी। इससे हादसे जैसी स्थिति बन गई थी। घटनास्थल पर बोल्डर मिले थे, जिसे शनिवार को रेलवे की टीम ने ट्रैक से लगभग 10 मीटर दूर एक बाउंड्रीवाल के पास बने गड्ढे में हटवाया। ग्रामीणों का कहना है कि ये ...